मैनें तो सिर्फ उसका दिल चोरी किया था लेकिन,अब तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने की प्लानिंग में है 

कुछ तो बात होगी उस पगली में 

😍

 जो मेरा दिल 

👉
💜

 उसपे आ गया था 

😌

 वरना में तो इतना सेल्फिश हु 

😜
👉🏻

की अपने जीने की भी दुआ नही करता..

कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है…..दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है…

वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो… हजारों के बीच… मेंने मुस्करा के कहा तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क” हज़ारों के बीच…

आज पुरानी GF मिली बाज़ार में… मैं उसे “हलो कहने ही वाला था,कि उसके पति ने “चलो” कह दिया…

घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में

प्यार करो, मोहब्बत करो, वफ़ा भी करो अगर फिर भी सर पड़ चड़े तो लात मार के दफा करो 

😄
😅

बहुत राज दफ़न है इस दिल मे …ये दिल भी किसी डेरे से कम नहीं…

कहीं तो वो लिखता होगा अपने दिल की छुपी हुई बातें ….. कहीं तो बेशुमार लफ़्जों में मेरा नाम भी होगा

लड़की की इज्जत करना सीख लो,,,,फिर कोई पुण्य करने की जरूरत नहीं

--> -->